ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड: राज्य में फिर मिले फर्जी RTPCR रिपोर्ट! पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती

एक और जहां प्रशासन कोरोना की लहर को कम करने के लिए सख्त से सख्त इंतजाम कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में पर्यटक फर्जी rt-pcr रिपोर्ट लेकर घूम रहे हैं, जोकि सरासर कोरोना की तीसरी लहर को दावत देना है।

जी हां जानकारी के मुताबिक फर्जी rt-pcr रिपोर्ट देहरादून आ रहे हैं। उत्तराखंड घूमने के लिए पर्यटक कोरोना की फर्जी रिपोर्ट का सहारा ले रहे हैं। आज राज्य में 35 फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिले हैं। इससे पहले नैनीताल में 14 ऐसे केस पकड़े गए थे। उत्तराखंड पुलिस ने आज क्लेमेंट टाउन के आशारोड़ी में 35 फर्जी रिपोर्ट पकड़ी हैं। क्यूआर कोड के जरिए इनका राज खुल गया। फर्जी रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे पर्यटकों ने पुलिसवालों की चुनौती को बढ़ा दिया है। सबसे ज्यादा यूपी और दिल्ली के पर्यटक नकली रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे हैं।

इससे पहले कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लेकर देहरादून-मसूरी घूमने आ रहे 13 पर्यटकों को पुलिस ने क्लेमेंट टाउन के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों में आए चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्लेमेंट टाउन थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया था की मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ पर्यटक कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर देहरादून आ रहे हैं। इस आधार पर आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम के साथ सख्ती से चेकिंग अभियान शुरू की गई। चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों को संदेह के आधार पर रोककर उसमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *