ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड उत्तराखंड शासन ने किए 2 IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल July 14, 2021 Khabar India देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड शासन ने 2 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, आईएएस राधा रतूड़ी को यूपीसीएल उजेवीएनएल और पिटकुल का बनाया अध्यक्ष, आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी बने सचिव कार्मिक एवं सतर्कता तथा स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव,। वित्त सेवा अरुणेंद्र सिंह चौहान से हटा अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार।