उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर अभी तक सरकार नहीं ले पाई कोई निर्णय! उठी मांग
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी औऱ मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से सरकार से चार धाम यात्रा को अविलंब खोले जाने की मांग की है जिससे लोगो की रोजीरोटी का जो संकट उत्पन्न हो गया है उससे राहत मिल सके जो लोग पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनको भी राहत मिल सके।
This Video Click 👉 https://youtu.be/p4VrheeDdz4