उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी ख़बर सामने आई है। पुलिस महकमे में एक बार फिर तत्काल प्रभाव से तबादले किए गए हैं। एसएसपी उधम सिंह नगर ने दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिये हैं। बकायदा सूची जारी करते हुए यह आदेश जारी किया है कि सभी थानों और चौकियों के कार्मिक 10 अगस्त तक संबंधित तैनाती स्थल पहुंच जायें।
काशीपुर, खटीमा, रूद्रपुर, ट्रांजिट कैंप, नानकमत्ता, गदरपुर, सितारगंज, जसपुर, पुलभट्टा, सिडकुल में तबादलों
के बाद नवीन तैनाती के आदेश जारी हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कई पुलिस कर्मियों ने निजि कारणों से इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर उक्त आदेश जारी किये गये हैं।