देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां जरासंध रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया था जोकि सरकार के फैसले के बाद रोडवेज कर्मचारियो की हड़ताल स्थगित कर दी गई। वेतन कटौती व सहकारी बचत ऋण खाते पर रोक के विरोध में हड़ताल का एलान कर चुके कर्मचारियो की मांगों पर सरकार गंभीर है।
मध्य रात्रि से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला स्थगित कर दिया गया। सरकार द्वारा रोडवेज की स्थिति को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। कैबिनेट के फैसले के बाद सचिव परिवहन रणजीत सिन्हा ने रोडवेज कर्मचारियों को सचिवालय में वार्ता करने के लिए बुलाया। आपको बता दें कि सरकार ने वेतन में कटौती का फैसला वापस लिया है। सहकारी बचत ऋण खाते की व्यवस्था भी पूर्व की तरह बहाल की गई है।