ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

व्यापार मंडल बड़कोट ने दिया सफाई कर्मचारियों को समर्थन! 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी का तत्काल हो ट्रांसफर

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: बड़कोट से है जंहा नगर पालिका परिषद में कार्यरत अधिशासी अधिकारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सभी कर्मचारियों का गुस्सा गुरुवार को तब फुट पड़ा ,जब ईओ ने कुछ सफ़ाई कर्मचारियों को सेवा से हटाने की बात कही। इस बात को लेकर नगर पालिका के सभी सफ़ाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी,  जिसका बुरा असर नगर में जगह जगह फ़ैले कूड़े ढेरों से लगाया जा सकता है।

सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी, एवं सभासद लामबंद होकर अधिशासी अधिकारी को बड़कोट नगर पालिका से हटाने की मांग को लेकर भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। हड़ताल के दूसरे दिन माहौल इतना तनाव पूर्ण रहा। कल शनिवार से इसका पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा।

उत्तरकाशी बड़कोट नगर पालिका में सभी दुकानों के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है। बड़कोट नगर पालिका में अधिकारी अधिशासी के साथ तीसरी बार नगरपालिका का के कर्मचारी आपस में संतुष्ट नहीं है। बड़कोट व्यापारी इसको लेकर काफी परेशान है क्योंकि दुकानों के सामने लगे कूड़े के ढेर से गंदगी फैल चुकी है।
उनकी मांग है कि अधिशासी अधिकारी जो कि तमाम विवादों में रहती है उनका तुरंत तत्काल भाव से स्थानांतरण कर दिया जाए। कर्मचारियों की मांग है कि उनका तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया जाए क्योंकि क्षेत्र में काफी आक्रोश है यदि ऐसा नहीं होता है तो उनको सड़कों पर उतरना पड़ेगा और काफी धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
व्यापार मंडल बड़कोट ने दिया सफाई कर्मचारियों का समर्थन! 1 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन, अधिशासी अधिकारी का तत्काल प्रभाव से हो ट्रांसफर
दूसरी और व्यापार मंडल का कहना है कि एक तरफ कोरोना को लेकर सरकार कह रही है कि कोरोना नियमों का पालन करो मास्क लगाओ सैनिटाइज करो स्वयं सुरक्षित रहो और दूसरों को भी सुरक्षित रखो। तो वहीं दूसरी ओर बाजारों में दुकानों के सामने पूरे के अंबार लगे हुए हैं जिससे कोरोनावायरस दी जा रही है दरअसल कूड़े के लगे ढेर के चलते कोरोना की तीसरी लहर को दावत दी जा रही है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना का पालन करें या जगह-जगह दुकानों के सामने लगे ढेर की बदबू का पालन करें। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी का कहना है कि तत्काल प्रभाव से अधिशासी अधिकारी को हटाया जाए उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से उनको स्थानांतरित किया जाए।
अध्यक्ष का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को कल गुरुवार समर्थन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा बावजूद इसके आगामी शुक्रवार को शनिवार को वह जुलूस निकालेंगे साथ ही धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बड़कोट व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि मेरा सक्षम अधिकारियों से कहना है कि तत्काल इस अधिशासी अधिकारी को हटा दिया जाए।
उनका कहना है कि अधिशासी अधिकारी का कार्यकाल का समय 3 वर्ष का होता है लेकिन आज उनको सातवां वर्ष बड़कोट में चल रहा है। उनका कहना है कि अधिशासी अधिकारी गरीबों का शोषण कर रही है और अमीरों का साथ दे रही है उनका कहना है कि सफाई करनी है सभी के घरों की सफाई करते हैं लेकिन आज उन्हीं के साथ अन्याय किया जा रहा है। 
व्यापार मंडल अध्यक्ष बड़कोट राजाराम जगूड़ी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि हम सफाई कर्मचारियों के साथ हैं उनका समर्थन देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सफाई कर्मचारियों के साथ समर्थन में हमारा एक बड़ा जुलूस जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *