पर्यटन नगरी में देह व्यापार का धंधा चला रहे संचालकों को पुलिस और प्रशासन का भय नहीं है। पहले लोग कहते थे कि इज्जत लड़की का गहना होता है. और यह सच भी है. इज्जत महिला का गहना होता है. हम सभी इस बात को अपने परिवार के लिए लागू करते हैं लेकिन आखिर यह भावना और मनोदशा तब कहां होती है जब हम किसी वेश्या के साथ सोते हैं.
तब हम उस महिला की इज्जत उतारने से बिलकुल भी परहेज नहीं करते, तब यह ख्याल क्यों नही आता कि वह लड़की भी किसी भी बहू, बेटी, मां हो सकती है. और इससे भी बड़ा सवाल कि वह लड़की अपनी इज्जत का सौदा करती ही क्यों है?
हल्द्वानी के बाद अब उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व ने संयुक्त टीम ने रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित स्पा सेंटर में छापा मारकर चार युवकों और छह युवतियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने स्पा सेंटर को भी सील कर दिया है.
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के कमरों में से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें सेवन स्काई स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही पुलिस ने सेवन स्काई स्पा सेंटर पर छापा मारा था.
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में चार कमरों के दरवाजे बंद पाए गए. तलाशी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. पुलिस ने चार युवक और छह युवतियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में ली गई अधिकाश युवतियां दिल्ली की हैं.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से नैनीताल पुलिस हल्द्वानी और आसपास के इलाकों ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर रही है. कुछ स्पा सेंटरों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. काठगोदाम में स्पा सेंटर तो सेक्स रेक्ट चलाया जा रहा था.