ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

Video उत्तराखंड: यहां चंद सेकेंड में दरका पहाड़! हाईवे पर लगी वाहनों की लंबी लाइन

ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदेश में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है और भूस्खलन से कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही खतरनाक बना हुआ है। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी नामक स्थान पर बाधित हो गया है। ऐसी ही भयावह तस्वीर तोताघाटी से सामने आई है, जहां हाईवे पर देखते-देखते ही लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. बिना बारिश के भी पहाड़ भरभरा कर दरक रहे है।

आज सुबह सुबह देखते ही देखते भारी लेंसडाइन हुआ जिसे वहां खड़े लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। आप कैमरे में कैद मोबाइल वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, कि किस प्रकार भारी भरकम पहाड़ चट्टान टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण राहगीरों को अब लंबा इंतजार करना होगा या फिर वापसी लौटना पड़ेगा? 

तोता घाटी के पास हुए भूस्खलन से ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बंद हो गया. यहां एक पहाड़ देखते ही देखते खिसक गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे पहाड़ से भूस्खलन हुआ. इसके बाद हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
वहीं, हाईवे के तोताघाटी पर पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है और हल्की सी बारिश में बोल्डर गिर रहे हैं. गौर हो कि इन दिनों पहाड़ों पर सफर करना खतरनाक बना हुआ है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. खास तौर पर ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर आये दिन पहाड़ियां दरक रही हैं. जहां चमधार में प्रशासन ने मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया है. वहीं, तोताघाटी में बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है.
हाइवे पर तैनात कंपनी का कोई कर्मचारी तैनात नहीं है। जिस तरह से चार धाम यात्रा सड़क परियोजना मे अंधाधुंध दोहन व बेतरतीब चट्टानों को काटा गया है। वह आम जनमानस के लिए मौत का सफर बन गया है। आलम यह है कि डेंजर जोनो पर कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है, जो राहगीरों को सूचित करा पाये।
मार्ग बंद होने की स्थिति में वाहनों को मलेथा, टिहरी ,नरेंद्र नगर, ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया गया है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी में बताया कि पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग बंद हुआ. जिसको खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *