ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। इससे खफा गोदियाल ने कहा कि वह अपने जनों की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे।
आपको बता दें कि खुद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इसकी जानकारी दी। हालांकि, मंगलवार को फिर उनका एकाउंट फिर एक्टिव हो गया। कांग्रेस की उत्तराखंड मीडिया समन्वयक जरिता लैतफलांग ने बताया कि अब उनका ट्विटर अकाउंट फिर बहाल कर दिया गया है।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद ही इंटरनेट मीडिया पर अपना ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने की जानकारी दी। ट्विटर इन दिनों निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है।
बीते दिनों राहुल गांधी के साथ भी ट्विटर ऐसा ही कदम उठा चुका है। गोदियाल राहुल गांधी के समर्थन में उतर कर मैं भी राहुल, ट्वीट कर मुहिम का हिस्सा रहे। ट्विटर के इस कदम से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। जुझारू तेवर वाले गोदियाल इसे अपनी आवाज दबाने की कोशिश के तौर पर पेश कर रहे हैं।