रैस्टोरेंट और बुक स्टेशरी देखते ही देखते चढ़ी आग की भेंट!
रिपोर्ट- भगवान सिंह पौड़ी: पौड़ी में बस स्टैण्ड के समीप आग की चपेट में आने से एक रेस्टोरेंट और एक बुक स्टेशरी देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गई। हादसे की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। ये हादसा इतना भयावह था कि पल भर के भीतर रेस्टोरेट और इसके समीप की बुक स्टेशनरी में रखा सामान और दुकान स्वामियों की जमापूंजि देखते ही देखते इस हादसे में खाक हो गयी।
हादसे की भनक लगने के बाद फायर सर्विस को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने आग पर जैसे तैसे काबू तो पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। वहीं इस हादसे का आकलन करने में पुलिस प्रशासन की टीम जुट गई है।
वहीं रेस्टोरैंट संचालक की माने तो इस हादसे से उन्हे करीब 50 लाख रूपये नुकसान हो गया है। रेस्टोरैंट संचालक ने फायर सर्विस पर मौके पर देर से पहुंचने के आरोप भी लगाये हैं। वहीं पुलिस उपाधीक्षक की माने तो जैसे ही उन्हे और फायर सर्विस की टीम को घटना की सूचना दी गई। तत्काल ही टीम को पुलिस लाईन से रवाना कर दिया गया है, जिसके बाद फायर सर्विस ने अपना कार्य आग पर काबू पाया।