विकासनगर से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: विकास नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तीन तलाक को लेकर विकास नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। देहरादून निवासी तस्लीम पुत्री लियाकत ने विकासनगर थाना पहुंच कर एक लिखित तहरीर दी। शुक्रवार तीन अगस्त को विकास नगर थाने में तीन तलाक को लेकर मुकदमा दर्जज किया गया है।
तहरीर में पुलिस को पीड़ित ने बताया कि मेरे भाइयों के सामने उसके पति तीन तलाक दिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोतवाली विकास नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित पर धारा 504 506 आईपीसी और धारा 3/4 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला द्वारा संपादित की जा रही है।