मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: भारी बारिश के कारण केम्पटी फॉल में भारी मात्रा में झरने का पानी बढ़ गया है। उसके साथ मलवा आने से फॉल के आस पास की चार दुकानों को नुकसान हुआ, जबकि कई दुकानों में पानी घुस गया। साथ ही केम्पटी फॉल में भारी माात्रा में मलवा आ गया। जिस पर पुलिस ने किसी को भी फॉल में नहाने की अनुमति नहीं दी। भारी बारिश के चलते केम्पटी फॉल उफान पर आ गया। पानी मलवे के साथ बहने लगा जिसके कारण फॉल के आसपास की दुकानों को नुकसान हुआ है।
थाना केम्पटी के एसओ नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि फॉल में भारी मात्रा में पानी आने से फॉल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया व पुलिस व्यवस्था कड़ी कर दी गई। उन्होंने कहा कि बारिश रूकने पर पर्यटकों को केवल फोटो खींचने की अनुमति दी गई, लेकिन किसी को भी फॉल के पानी में नहाने नहीं दिया गया, क्योंकि पानी के साथ पत्थरों के आने से दुर्घटना हो सकती है।
उन्होंने बताया कि फॉल के आस पास की दुकानों में पानी घुस गया व फॉल में भी मलवा भर गया। वहीं पानी के तेज बहाव से फॉल की सुरक्षा दीवार के स्लेप भी बह गये। वहीं चार दुकानों के छज्जे आदि टूट गये। वहीं रास्ते में भी मलवा आ गया।