ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: : प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगह अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के अनेक हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य जिलों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि इससे मैदानी इलाकों के लोगों को उमस भरी गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा. हालांकि राजधानी देहरादून में लगातार झमा झम बारिश हो रही है। बारिश के चलते ठंड और बढ़ गई है, मौसम सुहावना हो गया है।