ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: : प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगह अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा. उत्तराखंड में देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया कि 16 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ और टिहरी में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 17 को देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
बताते चलें कि 18 को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
वहीं 19 को उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 18 और 19 से बारिश में इजाफे का अनुमान है।