पौड़ी से भगवान सिंह की रिपोर्ट:– पौड़ी विधानसभा के युवा विधायक मुकेश कोली का आज खातस्यूं क्षेत्र के कुछ युवाओं ने विरोध जताते हुए उनका वाहन सड़क पर ही रोक दिया। जब स्थानीय युवाओ से विधायक ने वार्तालाप की तो सभी युवा अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान पाकर खुश हो गए। स्थानीय विधायक की जिन्दाबाद के नारे लगाकर स्वागत करने लगे।
आपको बता दें कि पौड़ी के स्थानीय विधायक मुकेश कोली आज अपनी विधानसभा के खातस्यूं पट्टी के अंतर्गत पोखरीखेत नामक स्थान पर एक कार्यक्रम में सामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते पर कुछ लोगों ने उनके वाहन को रोककर अपनी समस्या से अवगत करवाया।
स्थानीय लोगो का कहना है कि हमारी विधानसभा पौड़ी है लेकिन हमारा ब्लोक श्रीनगर विधानसभा में है जिस कारण हमें अपने कार्य के लिए दो अलग अलग स्थानो के चकर काटने पड़ते हैं। लेकिन जब विधायक मुकेश कोली द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया तो सभी लोग प्रसन्न होकर जय जयकार के नारे लगाने लगे ओर सेल्फी लेने लगे।