ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

मसूरी: 133 पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट:। नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन एवं हिलदारी के संयुक्त प्रयासों द्वारा उत्कृष्ट कार्य वाले 133 पर्यावरण मित्रो को विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सनातन धर्म मंदिर बार्लोगंज, सनातन धर्म मंदिर लंढौर तथा बाल्मीकि मंदिर लाइब्रेरी में 133 पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के कठिन समय में पर्यावरण मित्रों ने जिस प्रकार अपनी जान को जोखिम में डाल कर जो सराहनीय काम किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि जब सभी शहर वासी अपने घरों में कोरोना से बचाव कर रहे थे तब ये शहर के विभिन्न हिस्सों में अपना कार्य कर रहे थे। इसके लिए सभी पर्यावरण मित्र धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने उम्मीद की कि वह आगे भी इसी प्रकार शहर की स्वच्छता को बनाये रखने में अपना योगदान देते रहेंगे। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विजय चैहान ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में मसूरी को एक नंबर रैंकिंग में लाने का सभी मिलकर संयुक्त प्रयास करेंगे। ताकि मसूरी देश का सबसे सुदंर पर्यटक स्थल बन सके।
पर्यावरण मित्रों को पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी विजय चैहान, सभासद सुरेश थपियाल, आरती अग्रवाल, मनीषा खरोला, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता पवार, सरिता, यशोदा शर्मा, द्वारा प्रस्तुति पत्र, मास्क, ग्लब्स, स्मृति चिन्ह एवं रेनकोट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *