मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा, के अंतर्गत मसूरी नगर पालिका परिषद, कीन एवं हिलदारी के संयुक्त प्रयास से शहीद भगत सिंह चैक पिक्चर पैलेस से न्यू मार्केट तक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद स्वास्थ्य विभाग की सेनेटरी इंस्पेक्टर किरण राणा मियां के नेतृत्व में चलाया गया।
अभियान के तहत दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर न करने को कहा गया, साथ ही 2 किलो 600 ग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया गया। वहीं दुकानदारों को चेतावनी दी कि इस सप्ताह के अंत तक चालान प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी।
इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों को भी निर्देशित किया। अभियान में कीन संस्था से अनिल, विक्रम ,शुभम ,अजीत विपिन और निधि, एवं हिलदारी से अरविंद शुक्ला ,अभिलाष,किरण बबीता मौजूद थी।