मसूरी-दून मार्ग पर भूस्खलन होने से लगा 4 किमी तक लंबा जाम! Video देखें
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड मेँ मौसम पल पल बदल रहा है। प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है।
मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी गेट से ऊपर कब्रिस्तान के निकट मलवा एवं बड़े बड़े बोल्डर आने से मार्ग लगभग 1 घंटे के लिए बाधित हो गया। जिससे मसूरी झील तक लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से मार्ग को आवागमन के लिए खुलवाया गया।
बताते चलें कि मसूरी देहरादून मार्ग पर लगातार पहाड़ी से भूस्खलन होने का सिलसिला बना हुआ है। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद धूप निकलते ही पहाड़ों से मिट्टी एवं बड़े-बड़े बोल्डर आने शुरू हो गए। जिससे मसूरी देहरादून मार्ग पर आइटीबीपी गेट के निकट मलवा आने से लंबा जाम लग गया।