देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट:- उत्तराखंड में मौसम पल पल करवट बदल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के पहाड़ी जिले उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून सहित कुमाऊं के पिथौरागढ़ नैनीताल चंपावत में 28 जुलाई से 30 जुलाई तक भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना रहेगी। सभी जिला प्रशासन और शासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सुनिए क्या कहते हैं मौसम विभाग के वैज्ञानिक…