उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। कर्नल कोठियाल आज चंपावत में युवाओं से संवाद करेंगे। युवा संवाद के लिए कर्नल कोठियाल चंपावत पहुंचे। युवाओं से संवाद से पहले, गोलज्यु मंदिर और बालेश्वर मंदिर में उत्तराखंड के नवनिर्माण और प्रदेश की खुशहाली के लिए कर्नल कोठियाल ने आश्रीवाद लिया। कल कर्नल कोठियाल लोहाघाट में मां बाराही देवी,देवीधुरा में दर्शन के लिए पहुंचे थे।