देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: करगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सलामी दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि करगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता का परिचायक है। उन्होंने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
सीएम ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना और वेटरन की मासिक पेंशन आठ से बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। इसका राज्य के तकरीबन आठ सौ परिवारों को फायदा होगा।
वहीं एनडीए/सीडीएस या समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने वाले पूर्व सैनिकों के बच्चों को एसएसबी की तैयारी के लिए पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।