ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी में सीएम की कुर्सी संभालते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। जी हां सिंह धामी एक्शन मूड में है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं की पीड़ा समझते हुए सरकारी नौकरियों की भर्ती में बेरोजगारों को आयु सीमा में एक साल की विशेष छूट देने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरी योजना बनाई जाय। उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं रखी जाए। सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते भर्ती प्रक्रिया बार- बार बाधित होने की कारण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह फैैसला लिया है। सीएम धाामी ने सोमवार को अधिकारियों को इस बाबत कैबिनेट प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए है। सीएम का बेरोजगारों के लिए यह भी एक बड़ा राहत भरा फैसला होगा। सोमवार को सीएम ने बीजापुर स्टेट गेस्ट में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कई विषयों पर चर्चा की। मुुख्यमंत्री धामी ने रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को एक तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
दरअसल कोविड 19 के कारण भर्ती प्रक्रिया डेड़ साल से ठप होने का मुद्दा भी सीएम के सामने आया। सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि बेरोजगारों को इस अवधि की रियायत मिलनी ही चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस बाबत कैबिनेट के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, एसीएस राधा रतूड़ी, आनन्द वर्द्धन, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, सौजन्या, एसएन पांडेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव अरूणेन्द्र चौहान, सचिव- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संतोष बडोनी आदि मौजूद रहे।