ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

मज़दूर साथियों की माँग पर सेक्टर 40 लेबर चोंक पर लगा दूसरा कोविड टीकाकरण कैंप: गुरबक्श रावत

रिपोर्ट भगवान सिंह: स्वास्थ्य विभाग यू टी चण्डीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल से माँग कर सेक्टर 40 के लेबर चोंक पर एक ही सप्ताह में दूसरा टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस कैंप में डाक्टर यादविंद्र सिंह व टीम ने मज़दूर साथियों को वातानुकूलित बस में टीके लगाये व ज़रूरी हिदायतें दी। मज़दूर समिति सेक्टर 40 ने कैप मे जल पान की सभी व्यवस्था की। आज इस कैंप मे क़रीब 172 मज़दूर वर्ग के लोगो को टीका लगाया गया। अधिकतर साथियों को पहला टीका लगाया गया।
मज़दूर समिति के प्रधान राजकुमार तथा सतनाम सिंह ने बताया कि यह लेबर चौक पर यह दूसरा वैकसीनेसन कैंप एरिया पार्षद गुरब्खश रावत के सहयोग से लगवाया गया. गुरब्खश रावत ने इस कैंप में मज़दूरों को समझाया कि टीका सुरक्षित है और हम सभी को इस कैंप का लाभ ले कर टीकाकरण करवाना चाहिये। संस्था ने रावत व वैक्सीनेशन कैंप के डाक्टर एंव टीम का स्वागत किया व मज़दूर साथियों के स्वास्थ्य के ध्यान रखने के लिए धन्यवाद किया।
सतनाम ने गुरबक्श रावत का इस दूसरे कैम्प के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया अन्यथा ये मज़दूर टीकाकरण से वंचित ही जाते। रावत ने इस मौके पर सभी का हौसला बढाया तथा सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास के सभी लोगो को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें, कोई भी इससे वंचित ना रह जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *