मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। उत्तराखंड में लगातार भूस्खलन के मामले देखने में आ रहे हैं प्रदेश के कई जिलों में लगातार भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में आज मसूरी-देहरादून रोड पर किक्रेंग-लाइब्रेरी के बीच कुंज भवन-थापर निवास के समीप पुश्ता ढह गया।
सुबह से ही राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे दुश्वारियां बढ़ गई है। पुश्ता ढह जाने से आधी सड़क दरक गई और वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह सड़क टूट चुकी है।
साथ ही वाहनों की आवाजाही के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। हालांकि टूटी हुई सड़क के पास निशानी लगाने को थोड़ा दूर पर खट्ट रखे हुए हैं। ताकि आवाजाही करने वाले वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार न हों। सतर्कता बरतने को ये खट्ट रखे हुए हैं।
बीते रोज भी दोपहर करीब तीन बजे देहरादून के राजपुर और रायपुर क्षेत्र में मूसलधार बारिश हुई। वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमोली के समीप सुबह दस बजे अवरुद्ध हो गया था, जो दोपहर एक बजे खुला। उधर, उत्तरकाशी में दोपहर बाद हुई मूसलधार बारिश से पुरोला क्षेत्र में सड़कों और खेतों के पुस्ते ढह गए।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में कुमाऊं के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।