हरिद्वार/संवाददाता-देवम मेहता: वंदना कटारिया के घर के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा पटाखे फोड़े जाने पर हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक में हार के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने वन्दना के घर के पास जमकर पटाखे जलाएं जिसको लेकर वंदना कटारिया के भाई के द्वारा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस द्वारा कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर उचित कार्यवाही की जा रही है
जहां पूरा गांव हार के बाद आंखों में आंसू लिए गुमसुम हो गया।वही कुछ ऐसे शरारती तत्व भी थे।जिन्होंने घर की छतों पर चढ़कर खूब अस्तबाजी भी की। वंदना के भाई पंकज कटारिया द्वारा बताया गया कि जिन लोगो ने अस्तबाजी की है। वे स्वयं भी हॉकी के खिलाड़ी है।ओर कहीं दूर नही।बल्कि उनके पड़ोसी ही है।
जिस कारण यह साबित हो जाता है कि ऐसे लोग कहीं न कहीं ईर्ष्या की भावना रखते है।हालांकि परिवारजनों द्वारा निकट पुलिस प्रसाशन को इसकी सूचना दे दी गई है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या प्रसाशन द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ?
ओलंपिक में इतिहास रचने वाली बेटी जिसने देश का नाम रोशन किया है।ऐसे में जब उसे अपने ही पड़ोसियों की इस हरकत के विषय मे जानकारी होगी ।तब उसके मन मे इन लोगो के प्रति क्या भावनाये उतपन्न होंगी यह तो समय ही बताएगा।लेकिन सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि जहां पूरा देश महिला हॉकी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा था।वही इन देश द्रोहियों ने अपना असल रूप दिखाकर साबित कर दिया कि इन्हें न तो देश से प्रेम है और न बेटियों से।