मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ट्रेड यूनियन समन्वय समिति ने शहीद भगत सिंह चौक पर सांकेतिक प्रदर्शन किया उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार मजदूर विरोधी नीतियां अपना रही हैं और निजी करण कर मजदूरों की रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है।
मजदूर नेता देवी गोदियाल ने कहा कि मजदूर लगातार अपनी हितों की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार और राज्य की सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है और श्रम नीति में छेड़छाड़ कर मजदूरों के हक हकूको के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आज पूजी पतियों ने तमाम उद्योगों पर अपना कब्जा जमा लिया है और मजदूर वर्ग आज उपेक्षित है उन्होंने कहा कि मजदूरों की लड़ाई को और तेज किया जाएगा और उसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा ।