हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:-उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। प्रदेश में मानसून का दौर जारी है। हल्द्वानी में 1 घंटे हुई बरसात के चलते शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। पानी से पूरा शहर तालाब बन गया, आलम यह है कि सड़कों पर भारी जलभराव से वाहन भी पानी में डूब गए।
साथ ही शहर के कई कांप्लेक्सों में भी पानी भर गया, यहां तक की मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस भी पानी में फंस गई। कुछ घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी, हालात यह हो गए कि सड़कों में वाहन भी नहीं चल पा रहे।
आप इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि शहर की सड़कें किस प्रकार से तालाब बन चुकी हैं इतना ही नहीं सड़क पर खड़े वाहन भी डूब रहे हैं। आपको बता दें कि शहर की सड़के तालाब बन चुकी है। सड़क को पार करने में महिलाओं को भारी पानी का सामना करना पड़ रहा है शहर में इस कदर पानी भर गया है मानो जैसे कहीं घूमने गए हो।