लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ में स्थापित जहरीली सेंचुरी पेपर मिल के प्रदूषण के खिलाफ अब नगर के व्यापारी भी लामबंद हो गये हैं। वही व्यापारियों के लिए जीका जंजाल बन चुके सेंचुरी पेपर मिल के ध्वनि वायू प्रदूषण के खिलाफ व्यापारियों ने बैठक कर आन्दोलन चेतावनी दी है।
बताते चलें कि लालकुआ में स्थापित सेंचुरी पेपर से निकलने वाले जहरीले ध्वनि ,वायु, जल प्रदूषण से क्षेत्रवासी काफी परेशान है लेकिन मिल प्रबंधक की मोटी पकड़कर चलते हैं। प्रशासन भी इस और कार्रवाई के नाम पर अपनी आंखें मूंदे बैठा हुआ है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है।
वही इधर लगातार हो रहे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अब स्थानीय व्यापारियों ने भी मोर्चा खोल दिया हैं। इसी को लेकर आज नगर के वरिष्ठ व्यापारी इस्तकार अहमद के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने बैठक कर आन्दोलन की राणनीति तैयार की। वही व्यापरियों ने सेचुरी पेपर मिल के ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग प्रशासन से की तथा कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की धमकी दी।
इधर वरिष्ठ व्यापारी इस्तकार अहमद ने मिल के जहरीले प्रदूषण एंव जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि सेंचुरी पेपर मिल से लगातार निकल रहे ध्वनि वायु एवं जल प्रदूषण से क्षेत्रवासी ग्रस्त है लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ।
उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा बैठक कि गई जिसमें आगे राणनीति बनाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सेचुरी पेपर मिल के जहरीले प्रदूषण से निजात नहीं मिली तो व्यापारी सड़कों पर उतरने को बध्य होगें जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।