एक्सक्लूसिवख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

केवल CM का चेहरा बदला है बाकि सोच BJP की! जानिए धन सिंह रावत का बयान…

देवेंद्र यादव, कांग्रेस ने कहा कि उत्तराखंड में BJP की लापरवाही और न समझी का परिणाम है कि आज मात्र 6 महीने के अतंराल के बाद बीजेपी को अपना दूसरा मुख्यमंत्री बदलने पर मज़बूर होना पड़ा। आज से साढ़े 4 साल पहले उत्तराखंड एक खुशहाल प्रदेश था,उस समय यहां बेरोज़गारी का दर 1.5% था लेकिन आज 11% है.

उत्तराखंड में शनिवार को राजनीतिक पंडितों की ‘गणित’ को दरकिनार कर बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी का नाम प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री तौर फाइनल कर दिया. विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता पद के लिए चुना गया।

मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। पुष्कर सिंह धामी को कल उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया। वे आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

पुष्कर सिंह धामी को पार्टी (BJP) ने बागडोर सौंपी है तो निश्चित रूप से कोई अच्छा परिवर्तन दिखाई देगा। पूरी सरकार धामी जी के साथ खड़ी रहेगी। बैठक में चुनाव लड़ने का तरीका तय किया गया है उसी पर हम चलेंगे। केवल CM का चेहरा बदला है बाकि सोच BJP की है।

बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये महज अफवाह है और सभी मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ी है. बीजेपी विधायक धन सिंह रावत ने कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है, मुझे नहीं लगता उत्तराखंड में कोई नाराज होगा। सभी पार्टी के निर्णय से खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *