ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

जानिए उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे धामी की मुख्य बात

उत्तराखंड में राजनीतिक उठा पटक में पुष्कर धामी के हाथ आया मुख्यमंत्री का खिताब। उत्तराखंड में शनिवार को राजनीतिक पंडितों की ‘गणित’ को दरकिनार कर बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी का नाम प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री तौर फाइनल कर दिया. विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता पद के लिए चुना गया।

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अपनी सरकार में जनता को राहत देने वाले फैसले करेंगे। युवाओं को रोजगार से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद अमर उजाला ने दूरभाष पर उनसे बातचीत की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश…

समय बहुत कम है और काम बहुत, कैसे पार पाएंगे? 
मैं मानता हूं कि समय कम है। लेकिन सब मिलकर काम करेंगे तो और अच्छे परिणाम आएंगे।

पेट्रोल-डीजल सस्ता करने पर विचार होगा?
मेरी कोशिश रहेगी कि जनता को राहत मिले। सरकार बनने के बाद मैं इस विषय की जानकारी लूंगा और जो भी उचित होगा, वो निर्णय लिया जाएगा। सरकार इस पर विचार करेगी।

कोरोना की तीसरी लहर की चुनौती से कैसे निपटेंगे?
प्रदेश सरकार के स्तर पर कोविड महामारी की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां चल रही हैं। इस दिशा में पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। कोविड महामारी से बचाव और उपचार को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर लगातार काम हो रहे हैं। सरकार गठन के बाद कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करूंगा।
मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों होंगे या बदलाव दिखेगा?
मंत्रिमंडल के विषय में चर्चा होगी। इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। राजभवन से औपचारिक निमंत्रण मिलने के बाद शपथ होगी। अभी तय नहीं हुआ कि मेरे साथ मंत्री शपथ लेंगे या नहीं। चर्चा के बाद रविवार तक इस पर निर्णय हो जाएगा।

सीएम बनने के बाद सर्वोच्च प्राथमिकता क्या है?
जनता को राहत देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि उपलब्ध संसाधानों में जनता को राहत देने वाले ज्यादा से ज्यादा फैसले कर सकूं।

बेरोजगारी के मुद्दे पर आपकी सरकार का क्या रुख रहेगा?
मैंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खुद संघर्ष किया है। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। सरकारी क्षेत्र में रोजगार जितने अवसर पैदा किए जा सकते हैं, उतने किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री बनने पर पुष्कर सिंह धामी को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके प्रखर एवं ऊर्जावान नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति एवं विकास पथ पर अग्रसर होगा। आपने भाजपा के युवा मोर्चा के दो बार अध्यक्ष रहते हुए प्रदेश के युवाओं का भरोसा जीता है।  मुझे विश्वास है कि आपके इन्हीं गुणों की बदौलत वर्ष 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड बहुमत से विजयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *