ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं तो कभी डीजल पेट्रोल के दाम में कमी भी आती है। वही आज राज्य में पेट्रोल डीजल के दामों में ना के बराबर बदलाव हुआ है। पेट्रोल डीजल के दामों में आज गिरावट आई है।
आपको बता दें कि आज शनिवार को राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि डीजल के दाम में 19 पैसे की कमी आई है। राजधानी देहरादून में आज शनिवार को पेट्रोल 98.08 और डीजल 89.99 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है। जबकि, डीजल के दाम में 1 पैसे की कमी आई है। हरिद्वार में पेट्रोल 97.42 और डीजल 89.30 रुपए प्रति लीटर है।
उधर, हल्द्वानी में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, जबकि डीजल के दाम में 1 पैस की कमी आई है। पेट्रोल 97.46 और डीजल 89.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
रुद्रपुर में आज पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि, डीजल में 19 पैसे की कमी आई है। यहां पेट्रोल 97.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 89.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।