रिपोर्ट भगवान सिंह: श्रीनगर गढ़वाल के महिला थाना 19 रात्रि लगभग 11बजे एक महिला एनआईटी के पास लेटी हुई मिली। जिससे पूछताछ करने पर बताया गया कि वह रास्ता भटक गई है। उसने अपना नाम उमा पत्नी हरि ओम निवासी दूधी बंद भूपतवाला हरिद्वार बताया। गिरीश ज़ख्मोला गैस गोदाम के पीछे रहते हैं।
उक्त महिला को अपने घर ले जाकर भोजन कराया और सुरक्षा की दृष्टि से रात को महिला थाना लाए। महिला को रात को ना वक्त होने के कारण व सुरक्षा की दृष्टि से महिला हेल्प डेस्क पर बैठाया गया। तत्काल उसके परिजनों से संपर्क कर सूचित किया गया। तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करते हुए उमा देवी को सकुशल आज 20 अगस्त को उनके पुत्र विकास तोमर पुत्र हरि ओम निवासी दूधी बंद भूपतवाला हरिद्वार मोबाइल नंबर 74 66 9 9 4 4 64 व बबलू निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अपनी मां को पाकर पुत्रों की खुशी के आंसू छलक पड़े। पुत्रों एवं उमा देवी ने पुलिस का धन्यवाद किया गया।
वहीं सामाजिक लोगों का कहना है कि श्रीनगर पुलिस इस कार्य से बड़ी खुशी होती है, जब हमारी मित्र पुलिस ऐसा काम करती है। हमें भी मित्र पुलिस का सहयोग करना चाहिए। वही थाना प्रभारी दीक्षा सैनी का कहना है कि हमें तो जनता के हित की सेवा करनी है, और सभी लोगों से अनुरोध है कि आप लोगों से आपके क्षेत्र में कहीं पर भी ऐसी घटना होती है तो पुलिस को सूचना दें।