रिपोर्ट मुकेश कुमार: स्वयं सुरक्षा अभियान द्वारा राष्ट्र एवं भारतीय सेना के सम्मान में चलाए जा रहे “एक राखी – वीर सैनिक के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या हाई स्कूल, नगला की छात्राओं और अध्यापिकाओ, और बालनीलियम स्कूल, हल्दी और पंतनगर की अध्यापिकाओ ने सन्देश के साथ राखी सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडेय को सौपी।
स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पाण्डेय ने कहा कि भारतीय सेना का वीर जवान पिता पुत्र पति किसी न किसी रूप में घर से बाहर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं ताकि हम सब अपने परिवारों के साथ बिना किसी डर के त्योहार मना सकें और वह स्वयं अपने परिवारों से त्योहारों में नहीं मिल पाते हैं।
निश्चित ही समय-समय पर ऐसे विभिन्न अवसरों पर वीर जवानों के साथ-साथ उनके परिवार जनों का भी मन अत्यंत व्याकुल होता होगा। यह सब त्याग और बलिदान वीर जवान हमारे लिए करते हैं।
इसलिए हम सब भारतीयों का भी कर्तव्य है कि अपने वीर सैनिकों और उनके परिवार का सम्मान करें और ऐसे विभिन्न अवसरों/ त्योहारों पर उनके साथ खड़े रहे। इसी भावना का सम्मान करते हुए हमारी बहने अपने घरों से दूर रह रहे उन भारतीय सैनिकों के लिए भी राखी समर्पित की है जो त्योहारों पर अपने घर नहीं जा पाते।