Riport: Mukesh Kumar: लालकुआं के हल्दूचौड़ क्षेत्र का राजकीय इंटर कॉलेज ने आज एक उपलब्धि हासिल करते हुए अपना स्थान अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सुनिश्चित कर लिया है। राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ को सी बी एस ई बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट तक की मान्यता प्रदान की गई है। जिससे यहां अध्यनरत शिक्षार्थियों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों के अनुरूप निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। आज इसी के चलते शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में गुणवत्ता परक शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से यह विद्यालय अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में शामिल हो गया है। जिससे यहां पर स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व अरविंद पांडे ने यहां पहुंचने पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया।।