देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जी हां दरअसल बीते रोज थाना कैंट में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसका थाना कैंट पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि थाना कैंट में बीते रोज एक युवक की हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
गौर हो कि देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में 16 जुलाई की रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त राज मिस्त्री अनिल के तौर पर की थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि राजमिस्त्री का अपने ही कुछ दोस्तों के साथ उठना बैठना था। इसी आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने कल रात्री राजमिस्त्री अनिल की हत्या करने वाले उसी के दोस्त शिवा को डकरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 16 जुलाई को अनिल और शिवानी साथ बैठकर शराब पी हुई थी और इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो जया। इसी दौरान दीवाने नशे में धुत राज मिस्त्री अनिल पर चाकू से हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर फरार हो गया।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है। आरोपी के मुताबिक शराब पीने के बाद अनिल ने उसके साथ गाली गलौज की थी। गाली गलौज के चलते ही शिवा ने घायल करने के इरादे से उस पर हमला किया था। वह अनिल की मौत से बेखबर था, शिवा डाकरा में मज़दूरी कर रहा था।
वही शिवा इस घटना के बाद डागरा में मजदूरी करता रहा, जिसे आज कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा की निशानदेही पर पुलिस ने अनिल की हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।