ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

राजधानी हुई पानी-पानी! VIP राजपुर रोड के इस शोरूम में घुसा पानी! देखिए वीडियो

उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम का मिज़ाज तल्ख है। राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून में देर रात से बारिश जारी है जिससे देहरादून के विभिन्न इलाकों में परेशानी का सबब बना हुआ है हालात यह हैं कि देहरादून के विभिन्न इलाकों में जहां जलभराव हो रहा है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.👇

कई इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया है। देहरादून में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है। बरसात से पहले भले ही नगर निगम द्वारा चाक-चौबंद तैयारियों की बात कही गई थी, लेकिन जैसे ही बारिश का सिलसिला बढ़ा दावों की पोल खुल गई। वसंत विहार, कुंज विहार और चंद्रबनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

बात करे चंद्रबनी के माहेष्वरी विहार की तो ये तस्वीरें बयां कर रही है कि यहां कई सालों के बाद नालियों ओर सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया, लेकिन आज भी जल भराव की समस्याओं से जनता को रुबरु होना पड़ रहा है। लाखो के निर्माण कार्य मे सिर्फ विधायक जी का ही बोर्ड पानी से ऊपर दिखाई दे रहा है। बाकी चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।
दरअसल स्थानीय जनता ने बताया कि जल भराव की समस्या से  कई वर्षो से यहां पर उन्हें परेशानीयो का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में पानी घरो के अंदर तक चला जाता था सालो बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ नालियों का निर्माण भी हुुआ, लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के इस शोरूम में भी पानी घुस गया है। वही हालात ये है कि देहरादून के VIP राजपुर रोड के शोरूम में भी पानी घुस गया। जी हाँ गांधी पार्क के सामने सैमसंग शोरूम में जब शोरूम कर्मियों ने दुकान का ताला खोला तो पूरे शोरूम के अंदर पानी ही पानी था। 
हालांकि किसी तरीके से साफ सफाई करके उन्होंने शोरूम से पानी तो निकाला, लेकिन इसके चलते परेशानी जरूर खड़ी हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि जब से स्मार्ट सिटी का काम देहरादून के विभिन्न चौराहों पर हुआ है। उसके चलते दुकानों के आगे फुटपाथ काफी ऊपर हो गए हैं।
फुटपाथ के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी दुकानों व शोरूम के अंदर भी घुस रहा है। साथ ही नालों की सफाई ना होने के कारण पानी दुकानों के अंदर घुस रहा है। बहरहाल लगातार हो रही बारिश के चलते  दुकान हों या घर सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *