ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

फ़िर खुला नौकरी का पिटारा! रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, जाने पद और विवरण

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है,  अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए ख़ुशखबरी है। यदि आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। विभिन्न विभागों में समूह ग के अंतर्गत वाहन चालक प्रवर्तन चालाक डिस्पेचर राइडर के खाली पड़े 164 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के अन्तर्गत वाहन चालक के 161 पदों, परिवहन विभाग के अन्तर्गत प्रवर्तन चालक के 2 पदों तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत डिस्पैच राइडर के 1 पद अर्थात कुल 164 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों के लिए OTR प्रोफाइल नहीं भरे गये हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व OTR भरना अनिवार्य है। OTR में भरी गई जानकारी या डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा, अतः आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR को अत्यंत सावधानी पूर्वक भरा जाए।
आवेदन-पत्र भरने के पूर्व OTR की जानकारी को OTR के Edit विकल्प में जाकर संशोधित कर लें। हर प्रकार से त्रुटिरहित OTR होने पर ही आवेदन-पत्र भरना प्रारम्भ करें। आवेदन पत्र भर जाने व Submitt button पर Click करने के उपरांत इस आवेदन पत्र के लिए OTR में संशोधन संभव नहीं होगा। त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172 या WhatsApp no.–9520991174 या आयोग की e-mail Id: chavanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की online अथवा Online परीक्षा आयोजित करायी जा सकती है। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में उपरोक्त समय अनुमानित है एवं परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये मोबाइल नम्बर पर SMS तथा ई-मेल द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *